पत्रकार उमेश पाटीदार की माताजी के निधन से गांव में शोक की लहर।
#JhabuaHulchul
थांदला@आयुष पाटीदार
झाबुआ हलचल के संवाददाता उमेश पाटीदार की माताजी का आज दिनांक को निधन हो गया है, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन की खबर सुनते ही गांव के लोग उनके निवास स्थान पर सांत्वना देने पहुंचे।
गांव के निवासियों ने उनकी माताजी के निधन को एक बड़ी क्षति के रूप में देखा है, क्योंकि वे अपनी दयालुता और सादगी के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से गांव में एक गहरा शून्य महसूस किया जा रहा है।
उमेश पाटीदार की माताजी की अंतिम यात्रा दोपहर 12 बजे उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्ति, रिश्तेदार, और मित्रगण शामिल होंगे। अंतिम संस्कार की तैयारियों के लिए गांव में व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इस दुखद समाचार से उमेश पाटीदार और उनके परिवार को जो अपार दुख हुआ है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की कामना करते हैं।