पुण्य सम्राट के 88 वें जन्म महोत्सव पर मरीजों को करवाया स्वल्पाहार।
झकनावद@नारायण राठौड़
झकनावद – पुण्य सम्राट आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के 88 वे जन्म महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष- शैतानमल कुमट,श्रेणिक कुमार (लालू) – मनोहरलाल राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस कोटडिया के द्वारा झकनावदा स्थित शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर मरीजों एवं प्रसूताओ को बिस्किट पैकेट वितरित कर स्वल्पाहार करवाया गया एवं पुण्य सम्राट आचार्य देव श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराज साहब के जयकारे लगाए। इस अवसर पर आत्माराम कुशवाह,बहादुर मेड़ा,रमिला बामनिया,धर्मेंद्र धातुरिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।