पुण्य सम्राट की सुशिष्या साध्वी श्रीजी का आज होगा झकनावदा में मंगल प्रवेश।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – धार जिले के राजगढ़ में चातुर्मास पूर्ण कर पुण्य सम्राट आचार्य देव श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरीश्वर जी महाराजा साहब की सुशिष्या साध्वी श्री तत्व लता श्रीजी आदि ठाना का अग्र विहार कार्तिक पूर्णिमा के पश्चात प्रारंभ हुआ। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी मनीष कुमट झकनावदा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिसंबर को साध्वी श्रीजी आदि ठाना का धार जिले के टीमाईची मे स्थिरता रही। व 6 दिसंबर को प्रातः साध्वी श्रीजी झकना वदा की ओर अग्र विहार कर नगर में पहुंचेंगे। जहां नगर के सकल जैन श्री संघ द्वारा साध्वी श्रीजी की भव्य अगवानी करेगे। साथ ही बताया कि साध्वी श्रीजी झकनावदा से उग्र विहार कर खवासा में जैन मंदिर की ध्वजा के एक आयोजन में अपनी निश्रा प्रदान करने पहुंचेंगे।