Uncategorized
पुण्यतिथि पर याद किए गए वरिष्ठ पत्रकार कैलाश बंधु।
मेघनगर@डेस्क रिपोर्ट
वरिष्ठ पत्रकार एवं कांग्रेसी नेता रहे स्वर्गीय कैलाश बंधु की दूसरी पुण्यतिथि शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बच्चों को पैन और बिस्किट देकर मनाई गई।इस मौके पर थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया, पत्रकार राजेंद्र सोनगरा,मोहन संघवी, शायद भाबर, फारुक शेरानी,भावेश प्रजापत , गौरव गेहलोत,अरुण ओहरी, रोशन बारिया, सोहेल शेरानी, जितेंद्र बंधु, संजय बंधु,विक्रम डामोर सहित अन्य मौजूद रहे।