पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा पुलिस अधिकारियों की ली गई मैराथान बैठक,,,,बैठक लोकसभा चुनाव 2024 के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई।

#JhabuaHulchul
अलीराजपुर@मनीष अरोडा
अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की अंतिम तैयारियों को लेकर पुलिस नियंत्रण कक्ष अलीराजपुर में चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा चुनाव पूर्व सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को लेकर सभी थाना प्रभारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रत्येक थाना प्रभारी से चर्चा कर उनके थानाक्षेत्रान्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्र के संबंध मतदान केन्द्र की दूरी, मतदान केन्द्र की स्थिति, मतदान केन्द्र के सेक्टर मोबाईल की स्थिति, क्रीटिकल मतदान केन्द्र की स्थिति इत्यादि व वल्नेरेबल एरिया, शेडो एरिया के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान सुदृढ कानून-व्यवस्था बनाये रखनें के उदेदश्य से आचार संहिता के दौरान असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अंतिम बाउण्ड औव्हर, जिलाबदर, आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। चुनाव हेतु सुरक्षा व्यवस्था- कुल- 610 मतदान केन्द्र है, जिसमें से 110 क्रिटीकल मतदान केन्द्र है। इन मतदान केन्द्रों पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार फोर्स डिप्लायमेण्ट प्लॉन के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था लगाई जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला पुलिसबल-478, कोटवार-674, जिला होमगार्ड-88, एसएएफ- 01 कंपनी का स्थानीय बल एवं बाहर से प्राप्त बल मे 3½ कंपनियां केन्द्रीय सुरक्षा बल, एसएएफ-02 कंपनी, सागर जिला पुलिस बल 180, 160 होमगार्ड, 200 रेल्वे पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा 64 सेक्टर पुलिस मोबाईल, 12 क्यूआरटी टीमें भी चुनाव के दौरान तैनात रहेगी। 1 प्लाटून सीआरपीएफ कंपनी का बल इव्हीएम सुरक्षा मे 24 घण्टें तैनात रहेगा। चुनाव पूर्व तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर अश्विनी कुमार, अअपु जोबट श्री नीरज नामदेव एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।