Uncategorized

पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के निर्देशन में बलवा ड्रिल का हुआ आयोजन।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल प्रेमलाल कुर्व के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव एवं आगामी त्यौहारों को देखते हुए झाबुआ पुलिस द्वारा बलवा डील का अभ्यास किया गया।आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहार को दृष्टिगत रखते हुए झाबुआ पुलिस द्वारा पीजी कॉलेज झाबुआ पर बलवा डील का अभ्यास किया गया बलवा ड्रिल अभ्यास में एसडीओपी झाबुआ रूपरेखा यादव एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर डीएसपी महिला सेल वर्षा सोलंकी डीसपी अजाक श्री राकेश आर्य उपस्थित रहे।रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय के नेतृत्व में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी समस्त डीआरपी रिजर्व बल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बल समस्त कोर्ट र्मोहरीर मुंशी कल 115 अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभ्यास किया गया , अभ्यास के दौरान पुलिस टीम झाबुआ द्वारा विधानसभा चुनाव एवं त्योहार के दौरान पुलिस के समक्ष उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की घटना स्थिति एवं बलवा या अन्य परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×