Uncategorized

पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा समर कैंप का भव्य शुभारंभ।

 

#JhabuaHulchul

झाबुआ डेस्क।पुलिस अधीक्षक झाबुआ, पद्म विलोचन शुक्ल, ने आज पुलिस लाइन झाबुआ में पुलिस परिवार के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समर कैंप का शुभारंभ किया। यह समर कैंप 15 मई 2024 से 15 जून 2024 तक चलेगा।

इस समर कैंप में आउटडोर गतिविधियों में फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हॉर्स राइडिंग, वॉलीबॉल, स्केटिंग, और हर्डल रेस का प्रशिक्षण अनुभवी स्पोर्ट्स शिक्षकों द्वारा निःशुल्क दिया जाएगा। इंडोर गतिविधियों में पेपर क्राफ्ट, मेहंदी, योगा, जुंबा डांस, और अन्य नृत्य कक्षाओं का आयोजन किया गया है।

शुभारंभ समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम लाल कुर्वे, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा, रक्षित निरीक्षक अखिलेश राय, थाना प्रभारी झाबुआ निरीक्षक राजू सिंह बघेल, थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक दिनेश शर्मा, और खेल अधिकारी श्री विजय सलामे भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस परिवार के लगभग 200 बच्चे और 30 महिलाएं भी शामिल हुईं, जो इस कैंप की गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×