पुलिस जवान का पैसे लेते हुए वीडियो वायरल,झाबुआ एसपी ने दिए जांच के निर्देश।
आयुष पाटीदार की रिपोर्ट
झाबुआ ज़िले के एक सिपाही का रूपए लेते वीडियो वायरल हो रहा है ,वायरल वीडियो को लेकर झाबुआ एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं ,मामला झाबुआ जिले के काकनवानी थाने की परवलिया चौकी के से जुड़ा है, जो वायरल वीडियो में पुलिस जवान ग्रामीण से 500 रूपए लेते हुए दिखाई दे रहा है , उक्त वीडियो कि हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की जा रही लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें एक जवान ग्रामीण से ₹500 लेते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहा है, उक्त वीडियो में कितनी सच्चाई है, यह पैसे जवान क्यों ले रहा है, क्या कारण है, यह सभी जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद झाबुआ एसपी अगम जैन ने जाँच के आदेश दिये है। और कहा कि अगर सत्यता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। झाबुआ पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि मामला काकनवानी थाने के परवलिया पुलिस चौकी का है। गांव के ही रहने वाले धर्मेंद्र मुनिया ने सिपाही अशरफ खान को 500 रूपए देते हुए दिखाया गया हैं। यह वायरल वीडियो मेरी संज्ञान में आया है। इस वीडियो की जाँच के आदेश दिया है। मामले की पूरी छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।