Uncategorized

पुलिस कप्तान के निर्देशन पर थांदला पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर ताबातोड कार्यवाही।

झाबुआ@डेस्क न्यूज

पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल के जिला झाबुआ पदभार ग्रहण उपरांत क्राईम मिंटींग ली जाकर अवैध कारोबार एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की रणनीति अनुसार सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब, सटटा, जुआ के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबीर सक्रिय किये गये । आज दिनांक 29.02.2024 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पेटलावद तरफ से स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 में दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब भरकर बेचने हेतु ले मेघनगर तरफ जा रहे है जिस पर थांदला पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर मुखबीर बताये कार को रोका तथा उसके बैठे व्यक्तियों को नाम पता पुछते अपना नाम दिलीप पिता सोहन डोडियार उम्र 32 वर्ष निवासी कसारबर्डी, रामप्रसाद पिता सुखराम डोडियार उम्र 19 वर्ष निवासी कसारबर्डी के होना बताया। तथा कार की तलाशी लेते कार के अन्दर 28 पेटी गोवा व्हीस्की एवं 14 पेटी बेगपाईपर इस प्रकार कुल 362.88 बल्क लीटर शराब किमती 248640 रूपये एवं स्विफ्ट मारूती कार क्रमांक GJ05JB0971 किमती 650000 रूपये की जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । उक्त सराहनीय कार्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि महेश भामदरे ,सूबेदार धर्मेन्द्र पटेल, आरक्षक 595 सत्येन्द्र, आरक्षक 275 मानव की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×