पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा 5 लाख लुट की झुठी रिपोर्ट करने वाले ड्रायवर का किया पर्दाफाश।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
दिनांक 23-10-2023 को वाहन पीकअप क्रं Gj-27X4581 के चालक चन्दु ऊर्फ पिन्टु निवासी बनासकाठा थाना पांथावाडा के द्वारा पुलिस थाना रायपुरिया पर सुचना दिया कि वह अपनी पीकप वाहन से गुजरात जा रहा था ग्राम सोयला घाट मे अज्ञात आरोपीयो ने उसके साथ मारपीट कर वाहन के कांच फोड दिये व 5 लाख रूपये लुट कर ले गये । इस सुचना पर पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा घटना की जानकारी अपने वरीष्ठ आधिकारियो को दी गई व मौका मुआईना किया गया घटना पहली नजर मे ही बनावटी दिख रही थी इस घटना को लेकर श्रीमान अगम जैन साहब पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ के द्वारा उक्त प्रकरण को चुनौती के रूप मे लेकर शीध्र खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पेटलावद श्री सौरभ तौमर एंव सायबर सेल झाबुआ को विशेष निर्देश दिये गये तथा श्री दिनेश रावत थाना प्रभारी रायपुरिया के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया ।
पुलिस थाना रायपुरिया एंव सायंबर सेल झाबुआ कि टीम के द्वारा उक्त घटना की जानकारी लेकर तस्दीक की गई फरियादी पीकअप के चालक के द्वारा बताए गये स्थानो के करीब सीसीटीवी केमरों को खगाला गया तथा सुचनाकर्ता पीकअप वाहन चालक से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर पीकअप वाहन के चालक के द्वारा सचाई बयान कि व बताया कि पांच लाख रू की रकम देखकर उसके मन मे बेईमानी आ गई और उक्त रकम को स्वयं हडपने का षडयन्त्र रच कर उसने अपने सहयोगी जो रिश्ते मे चालक का साला होता है को अपने षडयन्त्र मे मिलाकर उक्त रकम स्वंय हडप ली और पुलिस व अपने सेठ को गुमराह करने के लिये स्वय अपनी गाडी का कांच फोडकर लुट की झुठी रिपोर्ट करने का कुत्सित प्रयास किया गया पुलिस थाना रायपुरिया के द्वारा अपराध धारा 407,120 बी भादवि का पंजीबद्व कर वाहन चालक चन्दु ऊर्फ पिन्टु पिता जगशीजी परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम मादलीझाठ थाना पांथावाडा जिला बनासकांठा गुजरात 2-अनिल पिता अमृतलाल जाती मीणा उम्र 24 साल निवासी ग्राम भुदर थाना रिचवदेव जिला उदयपुर (राज0) को गिरफतार कर खयानत कि गई राशि 4 लाख 65 हजार रूपया बरामद करने मे सफलता प्राप्त कि इस अच्छे कार्य मे निरीक्षक थाना प्रभारी श्री दिनेश रावत, सउनि संजय राव, प्रआर मुकेश सोलंकी, प्रआर पवन चौहान, आर जितेन्द्र कि एंव सायबर सेल उनि जितेन्द्र चौहान, आर.552 महेश प्रजापति, का सराहनीय योगदान रहा ।