Uncategorized

राधाकृष्णन शिक्षक ही नही, ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके आदर्शों एवं जीवन शैली पर शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा: पाटीदार।

लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल ने आयोजित किया गुरुजन सम्मान समारोह

पेटलावद @दीपक मालवीय

सर्वपल्ली राधाकृष्णन केवल शिक्षक और राजनेता ही नही, एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिनके आदर्शों एवं जीवन शैली पर शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा। उसके पीछे का मूल कारण है उनका आचरण, व्यवहार, ज्ञान का भंडार उनमें समाया हुआ चरित्र था। इसलिए उनके जन्म दिन के दिन यह दिन शिक्षकों को समर्पित किया गया।यह बातें सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक व पेंशनर्स संघ के उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार ने कही।लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल द्वारा आयोजित गुरुजन सम्मान समारोह में आप बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। आयोजन की शुरुवात माँ सरस्वती ओर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण ओर दीप प्रज्वलन से हुई। ध्वज वंदना लायन अनुराग गौड़ ने प्रस्तुत की। श्री पाटीदार ने कहा गुरु का कर्तव्य है बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर उसे उचित मार्गदर्शन देना।विशेष अतिथि सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य पीएल चौहान ने कहा शिक्षक का हर समय प्रयास रहता है वो बच्चो को अच्छी और बेहतर शिक्षा दे। जिसमे गुरु और शिष्य के व्यवहार और आपसी सामंजस्य का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस बार जिले ओर प्रदेश की मेरिट लिस्ट में पेटलावद का नाम होगा। वरिष्ठ लायन प्रबोध मोदी ने कहा आज की पीढ़ी ओर मोबाइल युग ने गुरु शिष्य परम्परा को कम किया है। लेकिन गुरु ने कभी भी अपना श्रेष्ठ देना कम नही किया। वो हमेशा चाहता है कि मेरा शिष्य उच्च पद पर पहुँचे ओर अपने साथ माता पिता शहर का नाम रोशन करें। डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन लायन मनोज जानी ने कहा गुरु का महत्व और कार्य बच्चो को शिक्षा देने के साथ समाज मे जाग्रति फैलाना भी है। जहाँ जिस समय जो आपको उचित सलाह देकर ज्ञान दे वो आपका गुरु हो सकता है। वरिष्ठ लायन पारसमल कोटडिया ने कहा गुरु ही है जो बच्चो को सही दिशा में मोड़ सकता है। माता-पिता के बाद गुरू की जिम्मेदारी होती है वो भविष्य के निर्माता को तैयार करे। सम्मानित हो रहे गुरुओं की ओर से ओपी त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा शिक्षक तो वैतनिक होता है लेकिन गुरू सेवाभावी होता है। लायंस क्लब ने गुरू का सम्मान समारोह आयोजित करके इस बात को चरितार्थ कर दिया। गुरू शिक्षकीय कार्य के अलावा हर वो कार्य करता है जिसमे उसकी रुचि के साथ समाज का उत्थान जुड़ा हो। दिपेश गुप्ता ने कहा इन दिनों बच्चे एटीटीयूड की ओर जा रहे है, इसमे मोबाइल क्रांति का बड़ा योगदान है। इससे हमको बच्चो को बचाना होगा।लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष लायन यश रामावत ने अध्यक्षीय उद्बोदन देते हुए सम्मानित होने वाले गुरुओं के कार्यो को व्याख्या की। संचालन लायन रजनीकांत शुक्ला ने किया। आभार लायन हरिओम पाटीदार ने माना। इस अवसर पर पूर्व झोन चेयरमेन लायन आलोक चौहान, सचिव लायन पंकज जे पटवा, लायन गजेंद्र काग, लायन विकास चौहान, अमृतलाल जाटव, श्रीमती मैना वाखला, श्रीमती कविता गामड़ विशेष रूप से मौजूद थे।

इनका हुआ सम्मान-

लायंस क्लब ने के एस चौहान, लीलाशंकर पाटीदार, ओ पी त्रिपाठी, शासकीय महाविद्यालय प्रोफेसर घनश्याम बैरागी, कृष्णपाल सिंह चंद्रावत, श्रीमती गायत्री अमलियार, श्रीमती अनीता चौहान, भारती व्यास, पुष्पा मालवी, नंदराम गामड़, दीपेश गुप्ता, महेंद्र सोलंकी, आयुषी काग, शिवराम खंडहर का सम्मान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×