Uncategorized
राहुल मुथा बने रोटरी 3040 के सहायक मंडल अध्यक्ष।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
रोटरी क्लब मंडल 3040 के सहायक मंडल अध्यक्ष के रूप में रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा को सत्र 2024- 25 के लिए निर्वाचित किया गया है रोटरी क्लब के सत्र 2024-25 के मंडल अध्यक्ष श्री अनीश मलिक ने उक्त नियुक्ति करते हुए कहा कि आगामी सत्र 2024-25 मे रोटरी युवा जोश के साथ कार्य करेगा श्री मुथा बड़वानी अलीराजपुर,झाबुआ व मेघनगर क्लब का कार्य देखेंगे श्री मुथा की नियुक्ति पर झाबुआ मेन क्लब के उमंग सक्सेना आजाद क्लब के संजय कांठी मेघनगर क्लब के भरत मिस्त्री पेटलावद क्लब के रवि मेहता रोहित कटकानी व सभी इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है