Uncategorized

राजस्थान पुलिस की मदद से थांदला पुलिस ने किया ₹3000 के इनामी वारंटी को गिरफ्तार।

थांदला@आनंदीलाल सिसोदिया

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए में स्थाई/ फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन एवं पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा अभिजीत सिंह द्द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।जिसमें दोनों जिला के समस्त थाना प्रभारियों को राज्य के बाहर के लंबित स्थाई/ फरारी वारंटियों की धरपकड हेतु अन्य राज्य की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।इसी तारतम्य में थाना थांदला का फरार स्थाई वारंटी कोदर पिता तेरू गणावा निवासी ग्राम दरोबडिया सेमलपाडा फलिया थाना पाटन जिला राजस्थान जो कि फौमुन 23/2021 धारा 279,337,304A भादवि में काफी समय से फरार था।उक्त वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा रूपये 3000 की उदघोषणा भी की गई थी। दिनांक 24.09.2023 को उक्त फरार ईनामी स्थाई वारंटी के संबंध में मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी अपने घर पर आये हुए है, सूचना पर थाना थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंझरिया ने थाना पाटन पुलिस के साथ संयुक्त दबिश देकर वारंटी कोदर पिता तेरू गणावा उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम दरोबडिया को गिरफ्तार किया गया । जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय थांदला पेश किया जावेगा ।

उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया, उनि हिरालाल मालीवाड, आरक्षक 618 अनिल परमार, आरक्षक 568 अमरसिंह मालीवाड, आरक्षक चालक 428 कुंवरसिंह एवं थाना पाटन जिला बांसवाडा से उनि कांतीलाल मीणा, प्रधान आरक्षक 377 कालूसिंह, प्रधान आरक्षक 38 दशरथसिंह, आरक्षक 540 महेश, आरक्षक 1040 हिमांशु, आरक्षक 764 सोहनलाल की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×