राखियां एवं श्रीफल से गुलजार हुआ त्योहारिया हाट।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप आज रविवारीय हाटबाजार है यह रक्षाबंधन के पूर्व लगने वाला हाट बाजार है जिसे स्थानीय लोग त्योहारीया हाट कहते है गांव में लगने वाले इस हाट बाजार से आज राखी और श्रीफल की बहनों ने जमकर खरीददारी की, अपने भाईयों के कलाई पर रक्षा सुत्र बांधने के लिए विभिन्न तरह की राखी फुन्दे की दुकानें सजी हुई थी दुकानों के बाहर नारियल के ढेर लगे हुए थे रक्षाबंधन पर्व पर अंचल में श्रीफल का बहुत अधिक महत्व रहता है बहने अपने परिवार के सभी सदस्यों के लिए नारियल खरीदती हैं और रक्षा सूत्र बांधकर श्रीफल भेंट करती है आगामी रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए अंचल के छोटे बड़े व्यापारीयो ने नारियल की लगभग एक हजार से 12 सौ बोरी की खरीदारी कर चुके हैं। व्यापारी कुलदीप जैन बताते है कि राखी के त्यौहार तक नारियल की ओर बिक्री होगी हाट बाजार में जहां देखो वंहा पर राखीं की दुकानें सजी हुई दिखाई दे रही थी एवं सभी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ देखी गई। रक्षाबंधन के पुर्व जो हाट आता उसे भाई रविवार भी कहते हैं भाईयों ने अपनी बहनों को फलाहरी एवं चाय पिलवाई बहन अपने भाई की सुरक्षा के लिए यह उपवास करती है अगले दिन भाई अपने घर अपनी बहनों को भोजन करवाते हैं।