राम की भक्ति में रमा खवासा,,प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा,,जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,,मुस्लिम समुदाय ने बहुत जोरदार किया यात्रा का स्वागत,,बैनर बना कर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी को दी बधाई।
मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा...की धुन पर नाचते गाते हुए निकले श्रद्धालु।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट के साथ कैमरा मैन आयुष पाटीदार
खवासा:- 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के हर गांव में मेरा गांव मेरी अयोध्या मानकर, पूरे गांव को केसरिया झंडों से सजाया गया है साथ ही साथ लाइटिंग भी की गई है नगर में भी झंडे, लाईटिंग के अलावा जगह-जगह रंगोली भी बनाई गई है रात्रि में आमजनों ने घरों के बाहर दीपक भी लगाए हैं पूरा यह उत्सव मानो दीवाली की तरह मनाया गया है नगर में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ऐतिहासिक भव्य कलश यात्रा सुबह 9 बजे निकाली गई। कलश यात्रा बामनिया रोड स्थित तेजाजी मंदिर से होती हुई हनुमान मंदिर, नीम चौक, राम मंदिर, पाटीदार मोहल्ला, गणेश मंदिर से होती हुई वापस हनुमान मंदिर से होती हुई कलश यात्रा का समापन तेजाजी मंदिर पर हुआ। इस दौरान राम भक्तों पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जिसमे मेरी झोपड़ी के भाग आज खुला जाएंगे राम आएंगे भजनों का आनंद लेते हुए पूरे नगर में ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद प्रातः12 बजे नगर के सभी मंदिरों पर महाआरती की गई। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवा संघ के स्वयंसेवकों द्वारा राम मंदिर पर वाद्य यंत्रों से भगवान श्री राम की महाआरती बड़ी धूमधाम से उतारी गई। इस दौरान नगर के युवाओं द्वारा आतिशबाजी कर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया गया। नगर में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर 15 दिनों से चल रही अखंड रामायण पाठ का समापन 22 जनवरी को पूर्ण आहुति के साथ हुआ।महाआरती के पश्चात हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें नगर के सभी समाज जन ने भंडारे की महाप्रसादी का लाभ लिया।
राम के भजनों पर थिरके राम भक्त,,,धूम धाम से निकली मनमोहक झांकियां,, फटाखे फोड़ कर की गई अतिशबाजी,,राम मय हुआ माहौल उमड़ा भक्तों का जनसैलाब,,
शाम को हनुमान मंदिर पर रात्रि 7 बजे निकली मनमोहक झांकियां। जिसमे बालक-बालिकाएं ने भगवान राम सीता,लक्ष्मण, राधा कृष्ण, हनुमान जी का रूप धारण कर जुलूस में हुए शामिल जो कि आकर्षक का केंद्र बनी। बैंड बाजे व डीजे की धुन पर नाचते झूमते शामिल हुए श्रद्धालु। जिसमे बड़ी संख्या में महिलाएं राम की भक्ति में लीन हो कर नाचते गाते हुए चल रही थी। जिसमे राम भक्तों ने हाथ में भगवा ध्वज लेकर भगवान राम के भजनों पर झूमते हुए नजर आए और साथ ही जय श्री राम के जयकारों से गली मोहल्ले गूंज उठे।
हनुमान मंदिर से जुलूस प्रारंभ हो कर नगर के मुख्य मार्ग जैन मंदिर, नीम चौक, राम मंदिर,पाटीदार मोहौले से गणेश मंदिर से होता हुआ वापस हनुमान मंदिर पहुंचा जहा महाआरती करने के पश्चात प्रसादी वितरण की गई जहा जुलूस का समापन हुआ।