Uncategorized
राम मंदिर पर 5101 दीयों से लिखा जय श्री राम…दीपावली के पावन पर्व पर जगमगाया मंदिर।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- सनातन धर्म में दीपावली का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। ऐसे ही खवासा नगर में स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर नगर के युवाओं ने एकजुट होकर 5101 दीप प्रज्ज्वलित किए। जिसमे दीयों से जय श्री राम लिखा जो की अद्भुत नजारा देखने को मिला। वही पटाखे फोड़कर आतिशबाजी की गई वहीं दीपावली का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें छोटे बच्चों और युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।