Uncategorized

रामगढ़ के प्रह्लाद बने टी. आई.।

आयुष पाटीदार की रिपोर्ट

थांदला तहसील के माही तट पर बसे ग्राम रामगढ़ के निवासी श्री प्रहलादसिंह डिंडोर का पुलिस सब इंस्पेक्टर से नगर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हुई। श्री डिंडोर की प्रथम पदस्थापना इंदौर में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुए थी।इसके बाद इनका तबादला रतलाम जिले में हुआ। वर्तमान में रतलाम जिले के पुलिस थाना ,रावटी में अपनी सेवाएं दे रहे थे।श्री डिंडोर सरल ,सहज ,ईमानदार छबि के रूप में जाने जाते है। पदोन्नत होकर आपकी पदस्थापना पी टी सी इंदौर में हुए।आपके परिवार में आप अपने माता – पिता के इकलौते पुत्र है तथा पत्नी श्रीमती सुनीता डिंडोर ग्रहणी है व दो बेटे है ,।पिता श्री बाबूलाल डिंडोर जल संसाधन विभाग में वरिष्ठ लेखपाल पद से सेवानिर्वत होकर वर्तमान में समाज सेवा कर रहे है।श्री डिंडोर ने अपनी शालेय शिक्षा झाबुआ के शारदा हायर सेकंडरी स्कूल से 12 वी वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण करने के बाद ,अपने बड़े भाई श्री पप्पूसिंह मईड़ा ( असिस्टेंट कमिश्नर वाणिजियक विभाग) के मार्गदर्शन में वाणिज्य विषय से स्नातकोत्तर शिक्षा इंदौर से प्राप्त कर ,प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गए ।और सफल होकर पुलिस सब इंस्पेक्टर बने। जहां सम्पूर्ण देश मे जन सामान्य आज नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाए एक दूसरे को प्रेषित कर रहे थे।वही श्री डिंडोर के लिए नव वर्ष 2024 दुगुनी खुशियां लेकर आया। श्री डिंडोर के नगर निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर इष्ट मित्र श्री पवन मईड़ा ,श्री लक्ष्मणसिंह डिंडोर, श्री शांतिलाल निनामा ,श्री कैलाश वसुनिया ,श्री नीलम कटारा श्री प्रीतम सिंह मुनिया , श्री गजेंद्र वसुनिया ,श्री कांतिलाल भाबोर ,श्री अमरसिंह देवड़ा ,श्री रोशनसिंह सिंगार, श्री नीलेश जी मुनिया ,श्री चंपालाल मुनिया , व परिवार जन ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×