राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन…कदम से कदम ताल मिलाकर निकले स्वयंसेवक।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। गांव में खेल ग्राउंड से शुरू हुआ पथ संचलन शुरू होने के पहले मंच पर विराजमान मुख्य अतिथि मांगीलाल बहुगुणा, वक्ता जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम जी पंवार, खंड संघसंचालक भारतसिह सिसोदिया उपस्थित रहे। जिला बौद्धिक प्रमुख शुभम जी पंवार ने कहा कि हिन्दू समाज को इस उत्सव में बढ़ चढ़कर दीप उत्सव मनाना है। अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में इस महोत्सव को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कराना है। गांव के खेल ग्राउंड से पथ संचलन शुरू हुआ जो राजगढ़ मार्ग से होता हुआ तलावपाड़ा और उसके बाद मुख्य मार्ग से राम मंदिर होते हुए वापस खेल ग्राउंड पर पहुंचा जगह जगह पर पथ संचलन का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया सभी स्वयंसेवक करतल ध्वनि के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चल रहे थे।