राठौड़ समाज ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह,,,, समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित।
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
खवासा में राठौड़ समाज द्वारा हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाया जिसमे समाज जन ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। राठौड़ समाज के मिलन समारोह में समाज का नाम रोशन करने वाले छात्र छात्राओं को समाज की ओर से गुड़ी पड़वा के अवसर पर सम्मानित किया गया जिसमे समाज की 12 वी की छात्रा पूजा दौलत चौहान ने 75% अंक प्राप्त कर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा 10 वी के छात्र शिवम पिता जयंतिलाल चौहान ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर समाज में प्रथम स्थान प्राप्त किया दोनो को समाज की ओर से राठौड़ समाज प्रतिभाशाली सम्मान 2024 सम्मान पत्र के साथ राठौड़ समाज अध्यक्ष गोरधनलाल चौहान द्वारा सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हो उनको बधाई दी। इस अवसर समाज के वरिष्ट,शंकरलाल चौहान,रणछोड़ लाल चौहान,रामलाल चौहान, कृष्णकुमार चौहान,बलराम चौहान,दौलत चौहान,बाबूलाल चौहान,मनीष चौहान राठौड़ युवक परिषद अध्यक्ष मुकेश चौहान के साथ में राठौड़ युवक परिषद के युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त आयोजन में समाज की एकजुटता पर प्रकाश डाला एवम युवाओं के कार्य की सराहना की गई एवम शाम को सह भोज का भी आयोजन रखा गया था जिसमे पधार कर समाज जन ने सह भोज का लुप्त भी उठाया।
इसके आलावा नगर मे जैन समाज,दर्जी समाज द्वारा भी नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था एवं समाजजन द्वारा सह भोज का भी आयोजन किया गया।