राठौर के सेवा निवृत होने पर स्कूल स्टाफ कर्मचारियों ने दी भावबीनी विदाई।
सारंगी@संजय उपाध्याय
प्रधान अध्यापक जीतसिंह राठौर के द्वारा38 साल सासकीय सेवा में सेवा देने के बाद सेवानिवृत होने पर
आज दिनांक 30/11/2023 को एकीकृत शाला मा. वि.मोहनपुरा के प्रधान अध्यापक ठाकुर श्री जीतसिंह राठौर का सेवानिवर्त कार्यक्रम रखा गया. श्री राठौर ने 38 वर्ष शासकीय सेवा में अपना योगदान दिया..प्रा. वि.मांडन से अपनी शासकीय सेवा की शुरुवात की ओर एकीकृत शाला मोहनपुरा में सेवा निवृत हुए…आज राठौर के निज निवास पर जाकर मा. वि.सारंगी प्रधनाध्यक श्री संतोष कुमार बसेर.. शिक्षक श्री भूपेंद्र सिंह राठौर.. जितेंद्र दोहरे..लोकेंद्र बैरागी..एवम अन्य शिक्षक साथियों द्वारा श्री राठौर का शाल श्रीफल भेंट कर तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया..और जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई दी.. सेवानिवृत होने पर नगर पत्रकार संघ सारंगी ने भी राठौर को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।राठौर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण साथी शिक्षकों ने उनके निवास पर जाकर विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया।