रायपुरिया अंचल में अच्छी बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
किसान चिंता में ग्रामीणों ने अपने-अपने हिसाब से इंद्रदेव को मनाने के लिए पूजा पाठ शुरू किया लेकिन अभी तक तो निराशा ही दिखाई दे रही है सुबह शाम दोपहर को जरूर आसमान पर काले काले बादल छा जाते है ओर ग्रामीण को लगता है आज तो है यह बादल बरस जाएंगे लेकिन कुछ ही देर बाद आसमान साफ दिखाई देने लग जाता है और उम्मीद भी टूट जाती है आज ग्राम पंचायत रताम्बा में उज्जयिनी का आयोजन किया गया जहां गांव के सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों से निकल कर खेत खलिहान में भोजन बनाया ओर उसके बाद इंद्रदेव को नैवेद्य पूजा पाठ कर ग्रहण किया शाम के समय गांव में सभी महिलाएं गांव से 2 किलोमीटर दूर एक माताजी के मंदिर पहुंचती है वहां पर अपने अपने घरों से घुघरी बनाकर थाली में लेकर चलती है जहां गांव के सभी मंदिरों में चढाती हुई माता के मन्दिर पहुंचती है वँहा पुजा पाठ कर फिर सभी इंद्रदेव को मनाने के लिए अपनी भाषा में गीत गाते हुई नाचती है गांव के तडवी एव कोटवाल ने बताया कि यह परम्परा वषों से चली आ रही वह कहते है कि ऐसा करने से इन्द्र राजा प्रसन्न होते हैं अभी तक हमारे गांव वाले ने उज्जयिनी की वह सफल हुई है हमारी पुकार भगवान ने सुनी है अंचल के सभी दुर के नदी नाले तालाब सुखे हुए है जुलाई माह के कुछ ही दिन बचे ऐसे में अब सभी निराश दिखाई दे रहे है कि क्या होगा अगर बारिश नहीं होती है तो।