रायपुरिया बना छोटी अयोध्या नगरी।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप आज प्रभातफेरी में विशेष रूप से छोटे छोटे बच्चे आगे भगवा ध्वज हाथों में लेकर स्केटिंग करते हुए चल रहे थे। पुरा गांव भगवा ध्वज, तोरण, स्वागत द्वार एवं लाइट डेकोरेशन से जगमगा रहा है हर भक्तों की जुबान जय श्रीराम की धुन है जिले की ऐतिहासिक प्रभात फेरी का उत्साह देखने के लिए अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबोर एवं जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुए ओर उन्होंने कहा की वास्तव में यहां की प्रभातफेरी ने मुझे अभीभूत किया मुझे किसी ने बुलाया नहीं मैं स्वयं यहां पर प्रभातफेरी का उत्साह देखने पहुंचा हूं जहां देखो वहां पर इस गांव की प्रभात फेरी की चर्चा हो रही थी मुझे मन में उत्साह हुआ कि क्यों ना इस प्रभातफेरी में शामिल होकर धर्म का लाभ लें और मैं धन्य हो गया इस गांव में आकर ऐसा नजारा कहीं पर भी देखने को नहीं मिला मुझे तो यही अयोध्या लग रही है इतना उत्साह यहां के ग्रामीणों में देखने को मिला मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं आज की प्रभात फेरी ने सभी दिनों का रिकॉर्ड तोड दिया लगभग दो हजार से पच्चीस सौ की संख्या श्रीराम भक्तों की थी पुरा गांव राममय हो गया सभी भक्तजन प्रभु श्री के भजनों पर थिरकते जा रहे थे।