Uncategorized
रायपुरिया में 24 सितम्बर को विराट कवि सम्मेलन का होगा आयोजन।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप 24 सितम्बर की शाम को होगा विराट कवि सम्मेलन शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड पर गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में होगा कवि सम्मेलन को संपन्न करने के लिए युवाओं की टीम काफी मेहनत कर रही है कवि सम्मेलन की तैयारी अंतिम रूप में चल रही है आमंत्रित कविगण हास्य कलाकार रामबाबू सिकरवार,सुमधुर गीतकार मनोज दुबे,ओजस्वी कवि नगेन्द्र ठाकुर, श्रृंगार रस नम्रता श्रीवास्तव, मालवी हास्यरस नरेन्द्र नखेत्री, हास्य रस डॉ. चंचल चौहान व निसार पठान अपनी अपनी रचनात्मक कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे। कवि सम्मेलन के सहसंयोजक सुनिल भंडारी होंगे।