रायपुरिया में कांग्रेस कार्यालय का हुआ शुभारंभ , नवनियुक्त महामंत्री ताड़ का हुआ स्वागत।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
मतदान की तिथि निकट आते ही चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। ग्रामीण अंचल में उम्मीदवार मान मनुहार में लगे हैं। रायपुरिया में कांग्रेस प्रत्याशी वालसिंह मेड़ा ने फीता काटकर चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके पूर्व झाबुआ चौराहे से रैली के रुप मे कार्यालय पहुँचे और यहा पुजा अर्चना के बाद कार्यकताओं और ग्रामीणों को संबोधित किया। श्री मेड़ा ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आम मतदाताओं को कांग्रेस के वचन पत्र के बारे में बताए। क्योंकि सरकार ने जो वादे किए हैं वह पूरे करती है।
कांग्रेस की सरकार बन रही है….
मेड़ा ने यहा पर इस संवाददाता से चर्चा में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है। भावी मुख्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक कमलनाथजी भी इस क्षेत्र में आमसभा को सम्बोधित करने आयेगे। इस मौके पर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त महामंत्री नारायण ताड़ को नियुक्ति पत्र भी वरिष्ठ नेताओं ने सौपा। इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक रवि जैन , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ठाकुर हनुमंतसिंह डावड़ी, ठाकुर मनोहरसिंह, राठौर कय्यूम शेख, पूर्व सरपंच सुखराम मेड़ा महिला नेत्री शारदा डामर जीवन पाटीदार नंदलाल चौधरी रमण काग रामकृष्ण पाटीदार रमेश पाटीदार मनीष भण्डारी संजय पाटीदार शिवराम पाटीदार मांगीलाल चौयल विनोद पाटीदार केशव पाटीदार आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।