रायपुरिया में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया,,,मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत (जिला नोडल स्वीप) जितेंद्र चौहान,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पेटलावद की ग्राम पंचायत रायपुरिया में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली प्रदर्शन, मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता शपथ, रैली आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के तहत 85से ऊपर मतदाता नन्दी शंकर 109वर्ष, गंगाराम कानाजी, गीता बाई, रन छोड़ भारती, भेरूलाल पाटीदार 92वर्ष, रामा पाटीदार का पुष्प माला से स्वागत किया गया। दिव्यांग मतदाता संतोष भारती, मुकेश भुरिया, मडिया का भी स्वागत किया गया और उक्त सभी जनों ने मतदाता जागरूकता रैली में भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। रायपुरिया संकुल में घर घर जाकर पीले चावल डालकर 13 मई को मतदान हेतु निमंत्रण दिया गया। नोडल अधिकारी बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि प्रिंसीपल श्रीमती कल्पना वर्मा , जन शिक्षक गणपत निनामा, नाहरसिंह मुनिया, दयाराम मैडा, नितेश नागर, रविन्द्र नागर , खुशाल सिंह चौहान, रामचंद्र पाटीदार ,समस्त बीएलओ अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी और जामली , देवली, रायपुरिया के निवासी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, स्टॉफ उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में बीआरसी रेखा गिरि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।