रायपुरिया पर राम जी की कृपा बरसी ,प्रतिष्ठा महोत्सव में लोहार दंपती को अयोध्या से बुलावा आया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप्र, 22जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में अयोध्या के लिए रायपुरिया से राम भक्त दम्मप्ति अशोक लोहार व उनकी पत्नी का ऑनलाइन में चयन हुआ जिससे गांव में और भी खुशियां बड़ गई दोनो पति पत्नी का साल श्रीफल देकर उनका अभिनंदन किया और आज उन्हें अयोध्या प्रस्थान के लिए गांव के राम मंदिर से ढोल धमाकों और श्री राम के जयकारों के साथ गांव के अंतिम छोर तक सैकड़ो राम भक्त छोड़ने गए ,राम भक्तो का कहना है कि हमारे गांव पर भगवान राम की असीम कृपा हुई जो हमारे गांव के भक्त को अयोध्या बुलाया गया ,जहा ये लोग वहा होने वाले यज्ञ में आहुति भी देंगे ,गांव में अध्यात्म जो भाव जगा है जिससे सभी लोग राम मय हो गए है महोत्सव की सभी तैयारी में बच्चो से लेकर बड़े, वृद्ध बड़ चढ़ कर भाग ले रहे है।