रायपुरिया थाना क्षेत्र के गांव पनास में अज्ञात कारणों से एक साथ पिता, पुत्र के मकानों मे लगीं आग।

#JhabuaHulchul
रायपुरिया@राजेश राठौड़
दोनों मकान आसपास ही बने हुए थे।जिसमें लगभग डेढ़ से दो लाख का सामान जल कर राख हो गया। घर के अन्दर कुछ भी नहीं बचा खाने पीने का सामान भी जल गया।ग्राम पंचायत काजबी के पूर्व सरपंच हुमा भाई ने बताया की सोमवार शाम को लगभग छः बजे के आसपास गांव पनास के निवासी वेस्ता पिता नानीया जाती गामड़ के मकान में अचानक आग लग गई। घर पर वेस्ता की पत्नी अकेली रहती है।लड़का एवं पति बाहर मजदूरी करने गये हुए है। ओर वह भी खेत पर गई हुई थी। गांव के किसी परिचित ने जाकर बताया तब मालूम पड़ा वह दौड़ती हुई आई तब तक गांव वाले ओर फायर ब्रिगेड आग को बुझाने का कार्य कर रहे थे पुलिस मौके पर पहुंची एवं हल्का पटवारी ने पंचनामा बनाया पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।आग में लगभग 10 क्विंटल गेहूं, दस हजार नगदी एवं एक बकरा जल गया।