Uncategorized
रिटायर्ड शिक्षक बिहारी लाल जी उपाध्याय का हुआ निधन…..नगर में शोक की लहर।
सारंगी@संजय उपाध्याय
वकील अविनाश उपाध्याय के पिता श्री बिहारीलाल जी उपाध्याय का स्वर्गवास हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा सदर बाजार निज निवास से मुक्तिधाम पहुंची यहां पर उनके पुत्र अविनाश उपाध्याय ने मंत्रचार के साथ चीता कोअग्नि दी।मुक्ति धाम पर एक शोक सभा सर्व समाज द्वारा रखी गई 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।अंतिम यात्रा में ब्राह्मण समाज पेटलावद, अभिभावक संघ, सारंगी नगर के सभी समाज वर्ग के लोग एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।