रोटरी अपना स्मार्ट क्लास का शुभारंभ आज
मेघनगर@ संजय बंधु
क्लब चंदन बाला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा आज दोपहर 2.15 कन्या प्राथमिक विद्यालय (देशाई पेट्रोल पंप के पास) मेघनगर में रोटरी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया जाएगा !विद्यालय को रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं रोटरी क्लब ऑफ इंदौर मेघदूत के सौजन्य से 55 इंची एलसीडी एवं कक्षा 1 से 10 तक विषय की सूची समस्त पाठ्यक्रम निर्मित सॉफ्टवेयर कोर्स का शुभारंभ किया जा रहा है स्मार्ट क्लास से कोर्स अनुसार प्रेक्टिकल पढ़ाई कि जा सकती है जिससे बच्चों को जल्दी समझ में आएगा।0रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ रोटेरियन जयंत सिंघल एवं डॉ.किशोर नायक ने बताया की गत वर्ष कक्षा 10 वी एवं 12 वी के उन छात्र छात्रोंओ का जिनके 85 % या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले ले कक्षा दसवीं के उम्र चंदा,कृतिका जाटव, प्रफुल्ल हाड़ा, हिमांशी पंचाल, मिताली कठोठा, जयंती गुप्ता ,जयेश झाड़, श्रेया पाटीदार शुभम मेरावत, एवं कक्षा 12वीं के प्रशित भूरिया, प्रांजल बघेल, मुफुदल झाबुआ वाला का सम्मान किया जाएगा।रोटरी क्लब अपना की सचिव माया शर्मा ने जानकारी दी की उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मान मुकेश सोनी एवं अतिथ सी एम राइज स्कूल की प्राचार्या वर्षा चोरे एवं विशेष अतिथि बी आर सी महेश सोलंकी रहेंगे अतिथियों द्वारा स्मार्ट क्लास का शुभारंभ एवं मेघावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के बच्चों को बिस्कुट वितरण किया जाएगा।