रोटरी क्लब अपना जुलाई से कर रहा था शिक्षण सामग्री वितरण, हुआ समापन।
मेघनगर@संजय बंधु
रोटरी क्लब अपना मेघनगर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र की स्कूलों में पूर्व गवर्नर डॉक्टर गजेंद्र सिंह नारंग के सहयोग से 11965 बच्चों को उच्च क्वालिटी के बिस्कुट चॉकलेट मैगी एवं शिक्षा से जुड़ी सामग्री वितरण की गई।मेघनगर विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों की 36 स्कूलों में वितरण की गई रोटरी क्लब अपना के चेयरमैन पंकज रांका ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे पूर्व गवर्नर द्वारा प्रतिवर्ष इन ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल के बच्चों के लिए इस तरह की सामग्री भेजते हैं।इस बार भी उन्होंने स्कूल के सत्र प्रारंभ होने से पहले उक्त सामग्री भेज दी गई है।उनकी मंशा अनुसार स्कूल के सभी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने हेतु यह सामग्री वितरण की जाए तो अधिक उचित रहेगा बच्चे भी पढ़ने के लिए प्रेरित होंगे इस उद्देश्य से यह खाद्य सामग्री रोटेरियन साथी जब ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों को सामग्री वितरण करते हैं तो बच्चों को सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर एवं कहानी कविता गेम आदि करवाते तो बच्चे बड़े खुश होते हैं जिससे उनके चेहरे की खुशी देखकर मन बड़ा प्रफुलित होता है 1 जुलाई से वितरण करना प्रारंभ किया था जिसका समापन किया गया।मेघनगर विकासखंड की करीब करीब सभी स्कूलों में बच्चों के बीच पहुंच कर रोटरी क्लब के सदस्यों ने सामग्री वितरण की अवसर पर मेघनगर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्रीमती चंदनबाला शर्मा श्रीमती कुसुम सोलंकी सचिव श्रीमती माया शर्मा उपाध्यक्ष वरिष्ठ रोटेरीयन विनोद बाफना, मांगीलाल नायक,जयंत सिंघल, महेंद्र सोलंकी,गोविंद सिंह चौहान कांतिलाल नीमा,पंकज रांका आदी उपस्थित थे।