Uncategorized
रतलाम रोड पर एक पट्टी अधूरा बीच चौराहे पर अवैध दुकान के चलते सकरे हुए रोड के कारण फिर यात्री बस और म्यूजिक टेंपो आपस में भिड़े दुर्घटना बामनिया मुख्य चौराहे पर।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
ग्राम बामनीया में मुख्य चौराहे पर फिर आज एक बड़ी दुर्घटना घटित हो गई जिसमें एक यात्री बस और एक म्यूजिक टेंपो आपस में भिड़ गए जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घटित हो गई यात्री बस रतलाम की ओर से आ रही थी जहां पर एक पट्टी रोड अधूरा है और पेटलावद एसडीएम कलेक्टर झाबुआ एमपीआरडीसी धार के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया किंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है वहीं स्टेशन रोड पर भी एक तरफ दुकान और दूसरी तरफ बड़ा छज्जा रोड पर होने के चलते सुबह से लेकर शाम तक कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है अब अधिकारियों को ध्यान देना होगा नहीं तो कोई भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा।