Uncategorized
रविवार को होंगे सामूहिक पारणे, समग्र जैन समाज की नवकारसी भी होगी।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
जैन समाज मे चल रही ओली जी एवं आयंबिल तपस्वियों के सामूहिक पारणे कल रविवार को होंगे। यह जानकारी देते हुए विपुल अशोक कुमार मेहता ने बताया कि पिछले 9 दिनों से जारी ओलिजी के तपस्वियों के सामूहिक पारने एवं समग्र जैन समाज की नवकारसी की व्यवस्था मांगलिक भवन झंडा बाजार पेटलावद में रखी गई है।श्री मेहता ने सभी समाज जनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का निवेदन किया है।