साध्वी लक्ष्मीकनक जी ने धर्मसभा को किया सम्बोधित,,,लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- महंत नृत्य गोपाल दास जी अयोध्या की सुशिष्या साध्वी लक्ष्मीकनक बिहारीदासजी अयोध्या से वर्षो से तंबू में विराजित रामलला के विग्रह को लेकर राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान रायपुरिया की जनता द्वारा निकाली गई शोभायात्रा से प्रभावित हो कर रायपुरिया आगमन हुआ । साध्वीजी हनुमान मंदिर से पैदल चलते हुए बड़े राम मंदिर पहुंची जहां एक धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया । साध्वीजी ने भगवान राम और माता सीता के जीवन से प्रसंग बताते हुए उन बातों को अपने जीवन में उतारने की अपील करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने और राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की । इस दौरान जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे नारे भी लगे। धर्मसभा के बाद में रामलला की आरती की गई और साध्वी जी ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।