सड़क किनारे बड़े गड्ढे से दुर्घटना का अंदेशा।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप रायपुरिया राजगढ़ मार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज आफिस से कुछ ही दुरी पर सड़क किनारे बारिश के पानी से साइट पट्टी पर एक बड़ा सा गड्ढा हो गया हे यह गड्ढा दुर्घटना का अंदेशा दे रहा अगर समय रहते लोक निर्माण विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि सड़क के नजदीक यह गड्ढा है ऐसे में बड़े छोटे वाहन चालक अगर ध्यान से हटे तो वाहन पलट भी सकता है क्योंकि यह मार्ग पहले से सिंगल पट्टी का है जिस जगह यह गड्ढा हे वहा पर झाड़िया भी हो रही है इस वजह से यह दिखाई भी नहीं देता है रात के अंधेरे में तो बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो।