Uncategorized
सांई प्रतिष्ठा के बाद प्रत्येक गुरुवार किया जा रहा फरियाली खिचड़ी का वितरण।
प्रत्येक गुरुवार लाभार्थी परिवार के द्वारा की जा रही महाआरती।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – 22 जनवरी 2024 को हुईं भव्य प्राण प्रतिष्ठा श्री साई नाथ महाराज जी की नगर के पेटलावद झकनावदा मार्ग स्थित प्रकृति की गोद में बसे साईं धाम मंदिर बोरिया में प्रति गुरुवार को फरियाली खिचड़ी का आयोजन किया जहा रहा । गुरुवार रात्रि 7:30 बजे नमन कुमार,अमन कुमार,मनोज कुमार पलरेचा परिवार के द्वारा सांई बाबा की महाआरती का लाभ लिया गया एवं बाद फरियाली खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं बहनें एवं पुरुष एवम बच्चे शामिल हुए