संगीतमय सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का पंच कुंडी यज्ञ के साथ हुआ समापन,,,बारह ज्योतिर्लिंग का महत्व बताया।
सात दिन तक शिव भक्तों ने किया रसपान,,नगर पत्रकार संघ ने अभिनंदन पत्र देकर पंडित जी का किया सम्मान।
#JhabuaHulchul
सारंगी@संजय उपाध्याय
खेड़ापति हनुमान जी मंदिर पर संगीत मय शिव महापुराण कथा का वाचन राजोद ( बदनावर ) से पधारे पंडित श्री मयंक श्यामसुंदर शर्मा के द्वारा संगीत मय शिव महापुराण का वाचन कर श्रोताओं को सुनाया गया प्रतिदिन कथा में पंडित जी द्वारा विस्तार पूर्वक शिव महापुराण कथा का महत्व बताया गया इन सात दिनों में शिव महापुराण कथा में बारह ज्योतिर्लिंग,शिव पार्वती विवाह रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश जी के साथ 64 करोड़ देवताओं का वर्णन सुनाया गया पंडित जी ने बताया सत्संग में जाकर कथा सुनकर पुण्य लाभ लेना चाहिए। शिव महापुराण कथा पूर्ण होने पर पंच कुंडी यज्ञ में शिव भक्तों ने आहुतियां देकर धर्म लाभ लिया इन सात दिनों में हजारों शिव भक्तों ने कथा पंडाल में पहुंचकर कथा सुनकर धर्म लाभ लिया प्रतिदिन महाप्रसादी का वितरण अलग-अलग शिव भक्त द्वारा लाभ लिया गया।महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया। नगर पत्रकार संघ ने व्यास पीठ पर विराजे पंडित जी का एवम शिव महापुराण कथा का पूजन किया नगर पत्रकार संघ के सभी सदस्यों ने पंडित जी का माला पहनाकर, अभिनंदन पत्र, एवं साल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया संगीत मंडली के सभी सदस्यों का भी दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
इस अवसर पर संजय उपाध्याय, जीवन राठौड ,जयराज भट्ट अमित पाटीदार , धर्मेंद्र प्रजापत ने गुरुदेव का आशीर्वाद लिया। मुख्य जजमान गेंदालाल मालवीय एवं आयोजक समिति ने सभी शिव भक्तों का आभार माना।