Uncategorized
सांप के काटने से मृत्यु होने पर चार लाख रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई।
मेघनगर@संजय बंधु
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के आदेशानुसार मृतिका जानाबाई पति प्रकाश मुनिया निवासी ग्राम केलकुआ तहसील मेघनगर की 17 मई 2023 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिसाना उनके पति प्रकाश पिता सोसीया मुनिया को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6(4) की कण्डिका पांच के प्रावधानों के तहत 4,00,000 ( चार लाख रुपए ) की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई।