Uncategorized
संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज की भव्य स्नेह व कलश यात्रा निकाली जाएगी।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज की भव्य स्नेह व कलश शोभायात्रा कल सुबह 11 बजे थांदला रोड़ खवासा से बड़ी धूमधाम से निकाली जायेगी। जिसमें महामहिम महामंडलेश्वर श्री प्रणवानंद जी महाराज हमारे बीच पधार रहे हैं। अतः नगर के सभी धर्म प्रेमी जनता सभी समाज जनो से विशेष आग्रह है। कि गुरु जी महाराज के स्वागत पश्चात नगर भ्रमण मे पधार कर इस अवसर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें।