Uncategorized

संत शिरोमणि रविदासजी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

रायपुरिया निप संत श्री रविदास महाराज की 647 जयंती बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाई गई रविदास समाज द्वारा सुबह 9:00 बजे से संत रविदास मंदिर से शोभा यात्रा शुरू हुई जिसमें बग्गी में संत रविदास चित्र की पुजा अर्चना की डीजे पर भजनों की धुन पर युवाओं एवं महिलाएं बच्चे थिरकते हुए निकले सभी एक वेशभूषा में नजर आ रहे थे गांव में जगह जगह पर पुष्प वर्षा से शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभा यात्रा मोहल्ले से होती हुई राम मंदिर प्रांगण ,मैंने रोड, झाबुआ चौराहे ,राजगढ़ रोड से नई कालोनी होते हुए वापस रविदास मंदिर पहुंची उसके बाद महाआरती उतारी गई एव प्रसादी वितरण की गई इस कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त शिल्पकार रमेश परमार दम्मति झाबुआ का इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया परमार ने समाज के युवाओं को संबंधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के युवाओं को नौकरी के पीछे नही भागे भारत सरकार द्वारा कई योजनाएं हमारे लिए बनाई गई है सिर्फ उन योजनाओं की जानकारी लेकर अपने खुद का रोजगार स्थापित करें और दुसरे को रोजगार दे जिससे हम अपना स्वयं का व्यवसाय भी खड़ा कर सकते है कार्यक्रम में आसपास के रविदास समाज के गांव बनी ,रामनगर , मोहनकोट, अन्तखेडी, रुपगढ से समाज के लोग सामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×