Uncategorized
संत श्री चैतन्य गुरु कानीफनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रंग पंचमी के दिन निकाली भव्य शोभायात्रा।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप प्रवासी समुदाय कालबेलिया सपेरा समाज के संत श्री चैतन्य गुरु कानीफनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर रंग पंचमी के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा स्वागत किया गया ग्राम पंचायत रायपुरिया द्वारा स्वागत किया गया मंच पर उपस्थित झाबुआ जिला के जिला कारवा कैलाश मालीवाड़ एवं पेटलावद नवनाथ मंदिर से उत्तम नाथ जी चौहान उपस्थित रहे एवं जिला संयोजक पर्वत नाथ एवं जिला सहसंयोजक कैलाश नाथ जी और गांव के प्रमुख पटेल गणपत नाथ जी उपस्थित रहे एवं समाज गण उपस्थित रहे।