संतोष ने समाज को दिया शुभ संदेश शराब का पैसा सद्कर्म में लगाया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप जहा एक और लोग महंगी शादियां करते हैं शराब के साथ अन्य फिजूल खर्च करते है वही संतोष भाभर ने अपने बेटे की शादी में समाज को एक अच्छा संदेश दिया पिछले दिनों सन्तोष के घर अपने पुत्र की शादी में अपने घर आए मेहमानों को शराब ना पिलाते हुए वह पैसा गौशाला में दान दिया गांव सुवरपाडा के निवासी सन्तोष पिता वालिया भाबोर ने अपने लड़के की शादी हुई तो उसने मन बनाया की अपने घर मेहमानों को शराब नहीं पीलाई जाये मेहमानों को बताया जायेगा की इस पैसे को हम कोई सद्कर्म में पुण्य कार्य में लगा दें इस बात से सभी खुश हो गये उसके बाद शराब का पैसा भुरा डाबरा शबरी माता गौशाला में दान दें आया सन्तोष हमेशा मां सरस्वती के वरद पुत्र संत श्री कमल किशोर नागर की जहां भी श्रीमद् भागवत कथा होती है सुनने जाया करता है इससे उसका मन परिवर्तन हुआ और यह निर्णय लिया सन्तोष का कहना है मुझे भगवान ने सदबुद्धि दी में यही कहता हु हमारी समाज में मंगल कार्य में भी शराब का खर्चा बहुत होता है अगर यही पैसा अन्य जगह धर्म में काम आ सकता है सन्तोष के इस शुभ कार्य से गांव के गौ भक्त लालु भाई पाटीदार ने एव सभी गौ भक्त ने तथा आस पास लोगो ने काफी सराहना की।