संयम पथ पर अग्रसर भाई व बहन का हुआ बहुमान।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
संयत मुनिजी आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में कोद निवासी दीक्षार्थी भाई श्री अविश भाई कर्नावट,एवं रतलाम निवासी दीक्षार्थी बहन कु. श्रुति बहन मुणत की जयकार यात्रा एव बहुमान समारोह आज दिनाँक 17/12/2023 रविवार को दोपहर 1.30 बजे संपन हुआ।जयकार यात्रा सभाभवन नारेला रोड़ बामनिया से प्रारंभ होकर वर्धमान स्थानक भवन पेटलावद रोड़ बामनिया पर समापन हुआ, जहाँ धर्मसभा का आयोजन हुआ।
बामनिया के गौरव अणुवत्स पूज्य श्री संयत मुनि जी, पूज्य श्री रवी मुनि जी मा सा, पूज्य श्री आदित्य मुनि जी मा सा ने धर्मसभा को संबोधित किया ।
सकल जैन समाज द्वारा खड़े होकर पूज्य श्री संयत मुनि जी मा सा से 2024 की चातुर्मास की भावभरी विनंती की गई।
तत्पश्चात पेटलावाद श्री संघ अध्यक्ष श्रीमान अनोखीलाल जी मेहता, श्रीमती रेखा बहन गांधी, ने उद्बोधन दिया। बहु मंडल , प्रेक्षा मुथा व जीव्या वोहरा द्वारा स्तवन प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात दोनो मुमुक्षु आत्मा ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए उनकी दीक्षा मे पधारने की श्रीसंघ से विनती की।
अंत मे दोनो मुमुक्षु आत्मा का बहुमान विभिन संस्थाओ ने बहुमान किया जिनमें श्री संघ बामनिया त्रिस्तुतिक संघ बामनिया श्री शांतिनाथ जैन तीर्थ की पेढ़ी, बामनिया तेरापंथ सभा बामनिया श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम बामनिया व श्री संघ के कई महानुभावों द्वारा बहुमान किया गया। धर्मसभा का संचालन श्री संघ अध्यक्ष संदीप जी मांडोत द्वारा किया गया।