साप्ताहिक हाट बाजार में लगने वाली दुकानों का निजीकरण हुआ।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- हाट बाजार में बाजारी शुल्क वसूल करने के लिए गुरुवार को ग्राम पंचायत भवन पर प्रातः 12 बजे खवासा ग्राम पंचायत द्वारा साप्ताहिक पशु शुल्क एवं पंजीयन एव हाट बाजार में लगने वाली दुकान बैठक व्यवस्था के लिए बोली लगाई। जिसमे पशु हाट बाजार के लिए 3 लाख 2000 हजार से बोली चालू हुई व आखरी बोली 5 लाख 52000 पर खत्म हुई वही बाजार में लगने वाली दुकानों की बोली 3 लाख 51000 हजार से चालू हुई जो आखरी बोली 3 लाख 80000 हजार पर खत्म हुई। हाट बाजार की बोली लगाने वाले 5 उम्मीदवार थे। जिसमे पशु हाट बाजार जवरसिंह धीरजी सिंगाड़ ने 5 लाख 52000 हजार व बाजार में लगाने वाली दुकान की बोली रवि कैलाश मालवीय द्वारा 3 लाख 80 हजार में ली। जिसमे सभी जनप्रतिनिधि व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।