Uncategorized
सारंगी करवड़ मार्ग पर सारंगी से लेकर उड़ी खारी तक रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढे।
सारंगी@संजय उपाध्याय
इस रोड का भरी बरसात में पेंच वर्क किया था पी डब्लू डी विभाग ने तो अब विभाग कहां गया। पी डब्लू डी विभाग ने सारंगी करवड़ मार्ग पर गिरते पानी में करवड़ से लेकर उड़ी खारी तक पेंच वर्क किया था , लेकिन न जाने क्यों उड़ी खारी से सारंगी तक का सबसे खराब हालत में था जहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं का पेंच वर्क छोड़ दिया था जो आज भी जस का तस पड़ा है और अब उस पेंच वर्क को पी डब्लू डी विभाग भुल गया है और अक्सर यहां वाहन चालक गिरते रहते हैं आखिर नींद से कब जागेगा गा पी डब्लू डी विभाग ओर सारंगी से उड़ी खारी तक का शेष छोड़ा गया पेंच वर्क को पुरा किया जाएगा।या बड़ी जन हानि हो जाने के बाद इन बड़े बड़े गड्डो को रिपेयर करेंगा विभाग।