सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 32 वे गरबा उत्सव 2023 की तैयारी जोर-सोर से शुरू हुई।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – नगर के छात्रावास ग्राउंड पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में 32 वे गरबा उत्सव को लेकर आयोजन समिति द्वारा एक बैठक रखी गई इस बैठक मैं निर्णय लिया गया कि इस बार गरबा महोत्सव बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा | समिति के सभी सदस्य द्वारा तन, मन ,धन से सहयोग कर इस आयोजन की रूपरेखा को आगे बढ़ाते हुए तैयारीयो को अंतिम रूप दे रहे हैं गरबा पांडाल को सुंदर सजावट के साथ रंगीन लाइटों से तैयार किया जा रहा है आपको बता दे की सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति की नीव सन्1992 में रखी गई थी इस समिति के प्रमुख आधार स्तंभ के रूप मे मनोहर सिंह सेमलिया ,हेमेंद्र कुमार जोशी, श्रीराम शर्मा, मनीष सक्सेना ,निनामा मैडम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा | यह आयोजन तब से लेकर प्रतिवर्ष बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया जा रहा है आयोजन समिति व छोटी नन्ही बहनों द्वारा मां अंबे की आराधना सच्ची भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ नौ दिन नवरात्रि में माता रानी की प्रतिमा को स्थापित कर सच्चे मन से पूजा पाठ मां की आराधना की जाती है व माता बहनों द्वारा गरबे महोत्सव का आयोजन किया जाता है |