सेवा भारती के तत्वाधान में निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
सावन माह के अंतिम सोमवार को सेवा भारती के तत्वाधान में निकाली गई विशाल कावड़ यात्रा। कावड़ यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों से होती हुई आई जहां ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रियों पर भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान कावड़ यात्रियों के लिए फलाहार और पेयजल की सुविधा जगह-जगह उपलब्ध रही। कावड़ यात्री डीजे की धुन पर नाचते झूमते हुए सैकड़ो कावड़ यात्री शामिल।यहां कावड़ यात्रा केसरपुरा स्थित पवित्र माही नदी से जल भर के ग्रामीण इलाकों से होती हुई खवासा पहुंची जहां नगर वासियों ने जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। जिसके बाद नगर के मुख्य मार्ग रोग्य देवी मंदिर से होती हुई, गणेश मंदिर,पाटीदार मोहोला,राम मंदिर, नीम चौक,हनुमान मंदिर,से बस स्टैंड होती हुई बामनिया रोड़ स्थित प्राचीन बंदी छोड़ मंदिर पर बाबा महाकाल का सभी कावड़ यात्रियों ने जलभिषेक किया। इसके बाद कावड़ यात्री मंडी परिसर में पहुंचे जहां भोजन प्रशादी वितरण कर यात्रा का समापन हुआ।