Uncategorized
सेवा भारती के तत्वाधान में निकाली जा रही हे विशाल कावड़ यात्रा।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा:- इरादे रोज बनते हैं बनकर टूट जाते हैं कावड़ वही उठाते हैं जिन्हें बाबा महाकाल बुलाते हैं। सेवा भारती के तत्वाधान में 28 अगस्त सोमवार को बोल बम के जयकारों के साथ विशाल कावड़ यात्रा केसरपूरा से खवासा बामनिया रोड पर स्थित बाबा महाकाल का जलभिषेक करेंगे। कावड़ यात्रा ग्रामीण अंचलों से होती हुई खवासा पहुंचेगी। यह कावड़ यात्रा 15 किलोमीटर की एक दिवसीय की रहेगी। कावड़ यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरेगी,इस कावड़ यात्रा को लेकर लोगो में काफी उत्साह बना हुवा हे,गांव के नागरिक अनेक प्रकार की व्यवस्था कर रहे हैं। यह यात्रा खवासा से केसरपूरा माही नदी तक जाने के लिए बस की सुविधा रखी गई।