सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण की द्वितीय चरण की समाप्ति।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
तृतीय चरण सोमवार से शुरू राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा के मार्गदर्शन में समस्त विकासखंड में माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किये जा रहे है पेटलावद विकासखंड में भी इसका प्रथम चरण दिनांक 23 से 28 जनवरी तक आयोजित किया गया प्रशिक्षण में कुल 78 माध्यमिक शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया । द्वितीय चरण में कुल 81 माध्यमिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।मुख्य रूप से प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं शिक्षक को नए-नए आयाम नई तकनीक को बताया जा रहा है निश्चित है इस सत्र में परीक्षा के पश्चात आगामी सत्र में इन तकनीकों का प्रयोग कक्षा शिक्षण में किया जाएगा प्रशिक्षण में राज्य शिक्षा केंद्र जिला शिक्षा केंद्र एवं पीपल संस्थान द्वारा ऑनलाइन ऑफलाइन मेंटरिंग की जा रही है जिले से उक्त प्रशिक्षण मे सहज कर्ता के रूप में चंदन भाबर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। विकासखंड प्रशिक्षण प्रभारी श्री मोहन सोलंकी एवं महेश काग दैनिक प्रतिवेदन एवं प्रशिक्षण व्यवस्था संचालित कर रहे हैं प्रशिक्षक के रूप में शीतल सोनी इंद्र प्रताप सिंह है महेंद्र आर्य शिक्षकों को प्रशिक्षित कर रहे हैं प्रथम चरण में विकासखंड के माध्यमिक शिक्षकों द्वारा सहज एवं रोचक तरीके से तकनीक को सिखाया जा रहा हैं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी और खण्ड स्त्रोत समन्वयक स्वयं प्रशिक्षण में उपस्थित होकर शिक्षकों एवं सहजकर्ताओं को मार्गदर्शन कर रहे हैं द्वितीय चरण का शुभारंभ बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि पेटलावद की उपस्थिति में किया गया । जिला परियोजना समन्वयक श्री रालुसिंग सिंगाड ने प्रशिक्षण की सराहना की ओर अगले प्रशिक्षण के लिए मार्गदर्शन भी दिया। जिले के प्रशिक्षक श्री चंदन भाबर द्वारा समस्त शिक्षको को शिक्षा के नए आयाम से परिचित करवाया।