Uncategorized

सफलता की कहानी,,,मेरी कहानी,,,,मेरी जुबानी।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

पेटलावद की श्रीमती राधा प्रजापत द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त होने पर सफलता की कहानी को उन्ही की जुबानी बताया गया। श्रीमती राधा प्रधानमंत्री को नमस्कार करते हुए कहती है कि मै गृहिणी हूँ, मेरे पति मजदूरी द्वारा घर का खर्चा वहन करते है। मेरे तीन लड़के है जिसमें से दो लड़को की शादी हो गई है व एक लड़का कॉलेज में पढ़ रहा है। सभी संयुक्त रूप से एक ही घर में एक साथ निवास करते है। पति की प्रतिदिन की मजदूरी से घर का खर्चा निकालना बहुत मुश्किल होता है इसलिये मेरे द्वारा भी नगर में हाथ ठेले पर मनिहारी की दुकान लगाकर व्यवसाय करना चाहा जिससे मेरे परिवार का जीवन यापन अच्छे से हो सके। फिर मुझे नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेकर अपना व्यापार बढ़ा सकते हो तथा यह भी बताया गया कि प्रथम बार आप 10 हजार रूपये का लोन नगरपालिका के माध्यम से लेते हो और उसे पूरी तरह से आसान किश्तों में प्रतिमाह जमा कर दोगे तो पुनः आप को 20 हजार रूपये का लोन मिल जाएगा और इसी तरह 20 हजार रूपये का लोन प्रतिमाह आसान किश्तों में जमा करने पर पुनः बैंक से पीएम स्वनिधि योजना से 50 हजार रुपये का लोन मिल जाएगा। मुझे स्वयं भी एहसास हुआ कि यह योजना बहुत अच्छी योजना है क्योंकि 10 हजार रूपये मै आसान किश्तो में बैंक में जमा कर सकती हूं व अपने परिवार का जीवन यापन भी अच्छे से कर सकती हूं तो मुझे ऐसा लगा कि इस योजना का लाभ लेना चाहिये जिससे मेरा व्यापार भी अच्छा चले व व्यापार के लिये कही बाहर से ब्याज पर राशि नहीं लेना पड़े। योजना से प्रभावित होकर मेरे द्वारा नगरपालिका में जाकर जो भी दस्तावेज आवश्यक थे यह उपलब्ध करवाये गये एवं बैंक के माध्यम से मुझे 10 हजार रूपये का लोन मिल गया। जिससे मेरे द्वारा ठेला गाड़ी पर मनिहारी की दुकान लगाई गई और उस दुकान में वृहद रूप से सामान भरवाया गया व मुझे मुनाफा भी होने लगा जिससे मेरे द्वारा 10 हजार रूपये का लोन लिया गया था वह आसान किश्तो में प्रतिमाह बैंक में जमा करवा दिया गया। मेरे द्वारा प्रतिमाह बैंक में जाकर किश्त जमा करने पर मुझे पुनः 20 हजार रूपये का लोन स्वीकृत कर दिया गया। उसे भी मेरे द्वारा प्रतिमाह बैंक में किश्तो के माध्यम से जमा किया गया। ऐसा कभी भी नही हुआ कि मेरे द्वारा बैंक में राशि जमा नहीं की गई। उसके बाद मुझे पुनः 50 हजार रूपये का लोन मिल गया उस 50 हजार रूपये के लोन की किश्त समय पर बैंक में जमा कर रही हूँ। इस योजना से मेरा व्यापार प्रतिदिन बढ़ रहा है और मै इस योजना से बहुत खुश हूँ। मैं सभी को यह सन्देश देना चाहती हूँ कि यह योजना बहुत अच्छी योजना है और लोन लेने में मुझे परेशान भी नही होना पड़ा। मेरा परिवार इस योजना का लाभ लेकर बहुत ही खुश है अत: मै प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूँ कि इस योजना के माध्यम से आज मै आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×