शाही सवारी में राजसी ठाट बाट से विराजे बाबा महाकाल ने किया नगर भ्रमण,,,नाचते-झूमते शामिल हुए सैकड़ो शिव भक्त।
बाबा महाकाल की प्रतिमा का किया विशेष श्रृंगार,,आकर्षक का केंद्र रही शाही सवारी।
शाही सवारी में राजसी ठाट बाट से विराजे बाबा महाकाल ने किया नगर भ्रमण,,,नाचते-झूमते शामिल हुए सैकड़ो शिव भक्त।
बाबा महाकाल की प्रतिमा का किया विशेष श्रृंगार,,आकर्षक का केंद्र रही शाही सवारी।
खवासा@आयुष पाटीदार/आनंदीलाल सिसोदिया✍️
खवासा में स्थित प्राचीन शंकर मंदिर पर महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की अलसुबह से दर्शन करने वालो की कतार लगनी शुरू हो गई थी। जिसमे बाबा महाकाल की पूजन,अर्चना,हवन,आदि अलसुबह से चलता रहा। शंकर मंदिर पर अलसुबह से पूजा अर्चना कर पंडित ओम दुबे के सानिध्य में कमलेश क्षेत्रिय,चेतन त्रिवेदी,परमानंद भट्ट आदि ने मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया। हवन में बैठने का लाभ नवीन मेलावत द्वारा लिया गया।वही शिव भक्तो द्वारा पूरे दिन उपवास कर भगवान बाबा महाकाल की उपासना कर पूजा-अर्चना की गई। साथ ही नगर के सभी शिव मंदिर पर भीड़ देखने को मिली। जिसमे भगवान बाबा महाकाल की अराधना में जुटे हुए दिखाई दिए कोई बेलपत्र तो कोई जल ओर दूध से अभिषेक कर रहे थे।
भगवान बाबा महाकाल की निकली बारात झूम उठे शिव भक्त…
खवासा नगर में शनिवार को प्राचीन शंकर मंदिर के राजा बाबा महाकाल की भव्य शाही सवारी बाड़े ही धूमधाम से निकाली गई। जिसमे बाबा महाकाल की शाही सवारी प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा महाकाल की शाही सवारी बड़े ही ठाट-बाट के साथ रंगारंग आतिशबाजी व बैंड बाजे और डीजे व ढोल धमाके के साथ निकाली गई। शाही सवारी में श्रद्धालु नाचते घूमते हुए बड़ी संख्या में शामिल हुए। शाही सवारी को लेकर श्रद्धालुओं और छोटे बच्चों विशेष उत्साह देखने को मिला। जिसमे एमकेडी ग्रुप द्वारा बनाई गई बाबा महाकाल की प्रतिमा जो की आकर्षक का केंद्र रही। वही पूरे मंदिर को विद्युत लाइट डेकोरेशन से सजाया गया। जिसमे लाइट डेकोरेशन का रात्रि में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। शाही सवारी में सैकड़ों श्रद्धालुओं व माताएं बहने शामिल हुए। वही चारो और हर हर, बम बम के जयकारों से नगर गूंज उठा। शाही सवारी नगर के मुख्य मार्ग राम मंदिर , पाटीदार मोहोला,गणेश मंदिर,हनुमान मंदिर, जैन मंदिर, नीम चौक से होती हुई वापस शाही सवारी का समापन शंकर मंदिर पर हुआ । शाही सवारी के समापन के बाद बाबा महाकाल की आरती बड़े धूम धाम के साथ उतारी गई। आरती के पश्चात प्रसादी वितरण हुई। इस दौरान शाही सवारी के आगे-आगे पुलिस प्रशासन व्यवस्था देखते हुए शाही सवारी के आगे आगे चल रहे थे।